Latest News

उन्नाव। उत्तर प्रदेश मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गाजियाबाद जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित कार पहले एक अज्ञात वाहन से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी। मृतकों की पहचान अशोक अग्रवाल (57) पुत्र संतोष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल (35) वर्ष पुत्र विनोद अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल (20 ) वर्ष पुत्र सतीश अग्रवाल निवासीगण कस्बा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि चैथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
अशोक अग्रवाल पेशे से नमक के व्यापारी और सुहेल देव पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। बताया जा रहा है कि आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर पहुंची थी कि घना कोहरा होने से किसी वाहन की टक्कर से करीब 500 मीटर दूर तक डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटी खाकर चकनाचूर हो गई।
Advertisement

Related Post