Download App

Latest News

बिहार का चुनावी रण : पीके की दूसरी लिस्ट में 65 नाम, इसमें 14 ओबीसी और 10 सामान्य उम्मीदवार अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास : तौबा तौबा पर सीखा हुक स्टेप, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोममता के बंगाल में महिलाएं असुरक्षित : बांसुरी ने दीदी पर साधा निशाना, कहा- सारा दोष पीड़ितों पर ही मढ़कर दे रहीं असंवेदनशीलता का परिचय तीर्थनगरी में सैकडों तांबे के लोटे मिलने से मचा हड़कंप : देखन के लिए टूटा लोगों का हुजूम, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, जानें क्या है पूरा मामलाभारत-वेस्टइंडीज टेस्ट : शाई होप के नाम अनचाहा रिकार्ड, 59 पारियों के बाद नसीब हुआ 3 अंकों का निजी स्कोर, दूसरे पायदान पर हैं गेलसेहत : रात के खाने में जरूर शामिल करें ये चीजें, अच्छी नींद के साथ मिलेगी सेहतमंद सुबहस्वदेशी पर सिंधिया का बड़ा बयान : कहा- अमे भारत को बनाना है आत्मनिर्भरदिलीप बिडकाॅनः : शिवराज के करीबी दिलीप सूर्यवंशी के ठिकानों पर IT की रेड, शेयर प्राइसिंग में गड़बड़ी मामले में एक्शनदक्षिण अफ्रीका : जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, रांची के युवक की मौत, अधूरा रह गया परिवार का सपना विषैली कोल्ड्रिफ सिरप : मप्र में 25 मासूमों को निगलने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस रद्द, कंपनी में ताला लगाने का भी आदेश जारी

भारतीय सर्राफा बाजार में रौनक बरकरार : चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, पीली धातु के भी बढ़े भाव

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 11-10-2025 04:17 PM

अपडेटेड : 11-10-2025 10:47 AM

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते की तेजी इस हफ्ते भी बरकरार रही। इस दौरान चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चांदी 15,000 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़कर 1.64 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आल टाइम हाई पर पहुंच गई। इस दौरान पीली धातु यानि सोने की कीमत में मामूली तेज रही और सोना 2,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक बढ़ा।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमत 4,950 रुपए बढ़कर 1,64,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले दिन यह 1,59,550 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इसके विपरीत, 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,22,629 रुपए से 1,104 रुपए गिरकर 1,21,525 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

इस सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में अच्छी तेजी

इस बीच, इस सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में अच्छी तेजी देखी गई है। चांदी की कीमत सोमवार के 1,48,833 रुपए प्रति किलोग्राम से 15,667 रुपए बढ़कर 15,667 रुपए हो गई, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत सप्ताह के शुरुआती दिन 1,19,249 रुपए प्रति 10 ग्राम से 2,276 रुपए बढ़कर 1,19,249 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। घरेलू वायदा बाजार में भी धातु की कीमतों में मजबूती रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत शुक्रवार को 1,21,492 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के 1,20,493 रुपए के बंद भाव से 999 रुपए या 0.83 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में किया गया यह दावा

इसी तरह, 5 दिसंबर को समाप्त होने वाला चांदी का कॉन्ट्रैक्ट पिछले सत्र के 1,46,324 रुपए के बंद भाव की तुलना में 374 रुपए या 0.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,46,698 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा, एक्सिस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) त्योहारी मांग में वृद्धि और सीमित फिजिकल ग्लोबल सप्लाई के बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क की तुलना में भारी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।

रिकार्ड स्तर पर पहुंची चांदी के उत्पादों की कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी के उत्पादों में निवेश प्रवाह 2025 की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिसमें लगभग 95 मिलियन औंस की वृद्धि हुई, जो पिछले पूरे वर्ष के कुल निवेश से अधिक है। इसके अलावा, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने कहा कि इससे 2025 के मध्य अवधि तक कुल ईटीएफ होल्डिंग्स लगभग 1.13 बिलियन औंस (40 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य) हो गई।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder