Download App

Latest News

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में डोली धरती : 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन : 13 हजार करोड़ के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े सरगना को सिक्किम से दबोचानाथ कोरिया का नंबर-1 शत्रु सोल : एजुकेशन हाउस में चस्पा किए गए बैनर में दिखी दुश्मनीरिपोर्ट में दावा : आईसीसी ने बीसीबी को 21 तक का दिया अल्टीमेटम, जानें क्या है मामला, मौका मिल सकता है स्काटलैंड कोबीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में डोली धरती : 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र

5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र
a

admin

Jan 19, 202603:25 PM

श्रीनगर। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र के लेह इलाके में था। स्थानीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मुख्तार अहमद ने बताया, आज सुबह 11.51 बजे रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र लद्दाख क्षेत्र के लेह इलाके में था। भूकंप के कोऑर्डिनेट्स अक्षांश 36.71 उत्तर और देशांतर 74.32 पूर्व थे। यह धरती की सतह से 171 किलोमीटर अंदर आया।

अब तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। लद्दाख क्षेत्र और घाटी के कुछ हिस्से भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में आते हैं। 8 अक्टूबर, 2005 को सुबह 8.50 बजे रिक्टर स्केल पर यहां 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में था।

भूकंप से मलबे में बदल गया था मुजफ्फराबाद शहर

इस भूकंप से पूरा मुजफ्फराबाद शहर मलबे में बदल गया था। साथ ही इसने खैबर पख्तूनख्वा के पास के बालाकोट और जम्मू और कश्मीर के कुछ इलाकों को भी प्रभावित किया। भूकंप के झटके अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान और शिनजियांग क्षेत्र में भी महसूस किए गए। भूकंप से हुए नुकसान की गंभीरता का कारण जमीन का तेजी से ऊपर उठना था।

भूकंप से 87,350 के करीब हुई थीं मौतें

हालांकि मैग्नीट्यूड के हिसाब से यह इस इलाके में आया सबसे बड़ा भूकंप नहीं था, लेकिन इसे सबसे जानलेवा माना जाता है, जिसने 1935 के क्वेटा भूकंप को भी पीछे छोड़ दिया। यह उस दशक की पांचवीं सबसे जानलेवा प्राकृतिक आपदा थी। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में इस भूकंप में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 73,276 से 87,350 के बीच थी, जबकि कुछ अनुमानों के अनुसार मरने वालों की संख्या 1,00,000 से भी ज्यादा थी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder