Download App

Latest News

दमोह : तेंदूखेड़ा में कुएं में महिला और तीन माह के मासूम का शव मिलने से फैली सनसनी, हादसा है या आत्महत्या में उलझली पुलिससीएम के हाथ से फिसल रही गृह विभाग की डोर : बेटियों की सुरक्षा को लेकर सिंघार का हमला, दावाः पांच साल में 55 हजार बालिकाएं हुई लापतासेहत : ब्रेन फॉग कहीं दिल की बीमारी का संकेत तो नहीं? जानें वैज्ञानिक कारणस्थापना दिवस पर योगी ने जनता को दिया संदेश : उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपीमप्र में नहीं थम रही बाघों की मौत : रातापानी अभयारण्य में बाघिन का शव मिलने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में किया खड़ा

भारत के कपड़ा उद्योग में ऐतिहासिक वृद्धिः : केन्द्रीय मंत्री का दावा- कोरोना महामारी के बाद घरेलू टेक्सटाइल में 25 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

केन्द्रीय मंत्री का दावा- कोरोना महामारी के बाद घरेलू टेक्सटाइल में 25 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
a

admin

Jan 24, 202601:42 PM

नई दिल्ली। पिछले दस वर्षों में भारत के कपड़ा उद्योग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि 2014 में यह सेक्टर 8.4 लाख करोड़ रुपए का था, जो अब बढ़कर करीब 16 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ ही यह क्षेत्र देश में रोजगार सृजन का सबसे बड़े प्लेटफॉर्मों में से एक बन गया है।

केंद्रीय मंत्री सिंह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर (आईआईजीएफ) के 74वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि देश का घरेलू टेक्सटाइल बाजार भी तेजी से बढ़ा है। यह बाजार 6 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2025 में 13 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना महामारी के बाद भारत के टेक्सटाइल निर्यात में 25 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि अब यह मेला केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दुनियाभर के गारमेंट खरीदारों के लिए एक बड़ा और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले इस सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर में आने वाली कई रुकावटों को दूर किया है, जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ), रोडटेप और रोसिटल योजनाओं की राशि बढ़ाना, आयात शुल्क में अस्थायी कटौती और उलटी ड्यूटी संरचना को ठीक करने जैसे कदम शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रोडटेप और रोसिटल योजनाओं के जरिए करीब 50 हजार करोड़ रुपए का समर्थन कपड़ा उद्योग को दिया है। गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उद्योग मजबूती और स्थिरता के साथ आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 40 नए देशों में निर्यात बढ़ाने की रणनीति के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

मंत्री के अनुसार, अर्जेंटीना में निर्यात 77 प्रतिशत, मिस्र में 30 प्रतिशत, पोलैंड और जापान में 20 प्रतिशत, जबकि स्वीडन और फ्रांस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौता आने वाले कुछ दिनों में साइन होने की उम्मीद है, जिससे टेक्सटाइल सेक्टर को और मजबूती मिलेगी।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder