Download App

Latest News

सबरीमाला GOLD चोरी मामला : एसआईटी के काम में बाधा डाल रहे दो सीनियर आईपीएस, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा सर्दियों में हेल्दी स्नैक : भुना मखाना शरीर को देता है गर्माहट और एनर्जी'मुझे तुम पर गर्व है...' : अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज 'पुराने किरदार में लौटना खुद को दोबारा खोजने जैसा' : 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' में वापसी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकीभारत के खिलाफ बोलने राहुल ने ली सुपारी : बर्लिन में दिए बयान पर भाजपा नेता का हमला, चुघ ने चीन के तारीफ पर भी घेरा

नेता प्रतिपक्ष की बुद्धि देशविरोधी : यूपी के डिप्टी सीएम ने राहुल पर किया वार, अखिलेश को भी रखा निशाने पर

यूपी के डिप्टी सीएम ने राहुल पर किया वार, अखिलेश को भी रखा निशाने पर
G

Ganesh Sir

Dec 23, 202501:38 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। उपमुख्यमंत्री ने जर्मनी में राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयान की निंदा की और कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बुद्धि देशविरोधी नेताओं की जैसी हो चुकी है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता वियोग में विचलित होने के कारण वे भारत की संवैधानिक संस्थाओं को विदेशी धरती से निशाना बनाते हैं। इस जन्म में उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी नसीब नहीं होगी, ऐसा मानकर उन्होंने हताशा और निराशा में जर्मनी की धरती पर जो बयान दिया, उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

मौर्य ने कांग्रेस को दी चुनौती

उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर विरोधी दलों में दम है तो वह बूथ, पंचायत-निकाय या राज्य विधानसभा चुनाव में आकर लड़े। उन्होंने कहा, मेहनत भाजपा का कार्यकर्ता करेगा और चुनाव कांग्रेस, सपा या तृणमूल कांग्रेस जीते, ऐसा नहीं हो सकता है। भाजपा का कार्यकर्ता मेहनत करेगा तो कमल का ही फूल खिलेगा।

संतुलन खो चुके अखिलेश

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार चुनाव में हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव संतुलन खो चुके हैं। वह 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखते हैं, लेकिन इस चुनाव में सिर्फ एक कार में बैठने लायक विधायक चुने जाने की संभावना है, क्योंकि वह जनता से बहुत दूर हो चुके हैं और माफियाओं के नजदीक हो चुके हैं।

विरोधी दल खो चुके हैं आपा

चैधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसानों के मुद्दे को लेकर सपा विधायकों के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत सभी भाजपा विरोधी दल अपना आपा खो चुके हैं। उन दलों को क्या करना चाहिए, यह भी उन्हें समझ नहीं आ रहा है। इसलिए वे प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन जनता इसका जवाब चुनाव में कमल खिलाकर देती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder