Latest News
देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति : एनडीए-इंडी के दिग्गज नेताओं ने डाला बोट, मां-बहन के साथ राहुल भी पहुंचे मतदान करने
नई दिल्ली। आज देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है। चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से मतदान जारी है। पक्ष-विपक्ष के लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए मतदान मतदान कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी संसद भवन पहुंकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के लिए मतदान किया। इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा लिया।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। इससे पहले, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने कहा, ष्मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।
भारतीय राष्ट्रवाद की होगी बड़ी जीत: एनडीए उम्मीदवार ने किया दावा
इसके अलावा, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे। हम चाहते हैं कि श्विकसित भारतश् बने। यह जीत उस दिशा में ले जाएगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नए संसद भवन में शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
Advertisement
Related Post