Download App

Latest News

गीता महोत्सव को लेकर सीएम ने की हाईलेवल मीटिंग : वर्चुअली जुड़े जिलों के कलेक्टर, दिए अहम निर्देशडब्ल्यूपीएलः यूपी वारियर्स ने दीप्ति पर की पैसों की बारिश : श्री चरणी पर भी लक्ष्मी हुईं मेहरबान, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी?सेहत : सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, बूस्ट होती है इम्यूनिटीअंडर-19 एशिया कपः बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान : आयुष म्हात्रे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 14 दिसंबर को होगा हाईवोल्टेज मुकाबलायूक्रेन पीस प्लान को लेकर पुतिन ने फिर से दोहराई शर्तें : कहा- इसके बिना सभव नहीं सीजफायरपश्चिम बंगाल में एसआईआर पर सियासी घमासान : दीदी ने 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा ईसी दफ्तर, लिखित में दर्ज कराई आपत्ति

पीएम बनने के बाद पहली बार कर्नाटक के उडुपी पहुंचे मोदी : कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, मेरा रोड के साथ की दौरे की शुरूआत

Featured Image

Author : admin

Published : 28-Nov-2025 01:00 PM

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक के उडुपी में कई प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। हजारों लोग सड़कों पर खड़े नजर आए, जो काफिले के गुजरने पर खुशी मना रहे थे। जुलूस का रास्ता भगवा झंडों, झंडियों और बैरिकेड्स से ढका हुआ था।

पीएम मोदी 14 साल बाद उडुपी पहुंचे हैं। इससे पहले वे उडुपी तब आए थे, जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गवर्नर थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सदस्य और धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े, शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश और भाजपा के स्टेट प्रेसिडेंट बीवाई विजयेंद्र धार्मिक प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।

माधवा सरोवर भी जाएंगे पीएम

इस दौरान कल्चरल परफॉर्मेंस देखने के लिए तीन व्यूइंग पॉइंट बनाए गए हैं। पांच किलोमीटर के दायरे में दुकानें और कमर्शियल जगहें बंद कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री उडुपी में होने वाले लक्षकंठ गीता सामूहिक जाप प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं। वह माधवा सरोवर जाएंगे, भगवान के दर्शन करेंगे और एक खास पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री मठ में दिव्य श्कनकना किंडीश् के लिए श्कनक कवचश् (सोने का आवरण) का अनावरण करेंगे।

कवि-संत कनकदास से जुड़ी है कनकना किंडी की कहानी

कनकना किंडी की कहानी 16वीं सदी के कवि-संत कनकदास से जुड़ी है, जिन्हें उनकी नीची जाति के कारण उडुपी श्री कृष्ण मंदिर में एंट्री नहीं दी गई थी। बाहर से प्रार्थना करते हुए, उनकी गहरी भक्ति ने मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति को हिला दिया, जो चमत्कारिक रूप से घूमकर उनकी ओर मुड़ गई थी।

ऐतिहासिक गीता पाठ में शामिल होंगे पीएम मोदी

दीवार में एक दरार आ गई जिससे कनकदास भगवान को देख पाए। इस जगह को बाद में एक छोटी खिड़की बना दिया गया, जिसका नाम कनकना किंडी रखा गया। मंदिर जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक गीता पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां 1 लाख से ज्यादा लोग (जिनमें छात्र, साधु, विद्वान और अलग-अलग तरह के लोग शामिल हैं) एक आवाज में भगवद गीता का पाठ करेंगे। वह इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित भी करेंगे।

अनहोनी से निपटने 3,000 से ज्यादा जवानों को किया गया तैनात

किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए उडुपी शहर और उसके आसपास 3,000 से ज्यादा पुलिसवालों को तैनात किया गया है। बैरिकेड्स की दो लेयर लगाई गई हैं। एक पुलिस सुरक्षा के लिए और दूसरी आम लोगों के लिए। पीएम का पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का श्री कृष्ण मठ का पहला दौरा है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder