Download App

Latest News

पंजाब पुलिस का महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन : पूर्व आईजी से 8 करोड़ की ठगी मामले में 4 ठिकानों पर की रेड, मीरा भायंदर से 4 को दबोचाविवाह संस्कार भारतीय संस्कृति पवित्र हिस्सा : नागदा में विवाह समारोह में शामिल हुए मोहन, वर-वधू को दिया आशीर्वादMP को ग्लोबल स्टार्टअप डेस्टीनेशन बनाने की पहलः : मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवार्ड्स 11-12 जनवरी को, 3 हजार प्रतिभागी करेंगे शिरकतमप्र बना कुप्रशासन का गढ़ : इंदौर में जहीले पानी से हुई मौतों पर राहुल मोहन सरकार पर किया वार, कहा- पानी नहीं बांटा गया जहरउस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नस्लीय सोच उठाए सवाल, बोले- मुझ पर भी किया गया हमला

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में दो टूक बोले योगी- आवंटित बजट का इस्तेमाल कर समय पूरा करें प्रोजेक्ट

वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में दो टूक बोले योगी- आवंटित बजट का इस्तेमाल कर समय पूरा करें प्रोजेक्ट
a

admin

Jan 02, 202603:09 PM

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा विभिन्न विभागों को जारी बजट के व्यय को लेकर वित्त विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों के बजट प्रावधान के सापेक्ष शासन द्वारा जारी स्वीकृतियों, विभागाध्यक्ष द्वारा आवंटन, व्यय आदि की प्रगति पर अधिक बजट प्रावधान वाले प्रमुख 20 विभागों का प्रस्तुतिकरण किया गया।

सीएम योगी ने प्रमुख 20 विभागों के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रमुख विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से आवंटन बजट का इस्तेमाल करें ताकि परियोजनाएं और योजनाएं समय से पूरी हो सकें और प्रदेशवासी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बजट को समय से खर्च करने के लिए अधिकारी निर्णय लेने का सामर्थ्य विकसित करें।

योजनाओं को धरातल पर उतारने अधिकारी लें त्वरित निर्णय

उन्होंने कहा कि जिन विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है, वे इसमें तेजी लाएं। साथ ही बजट को समय से खर्च करने के लिए हर स्तर पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग के अधिकारी तुरंत निर्णय लें।

निर्णय लेने में तत्परता दिखाएं अधिकारी

उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में देरी से समय से बजट व्यय नहीं हो पाता है। ऐसे में निर्णय लेने में तेजी दिखाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है। इसमें तेजी लाने के लिए विभागीय मंत्री और अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर हर माह बैठक करें। वहीं सीएम योगी ने वित्त विभाग को निर्देश दिए कि जिन विभागों के आवंटन बजट के कुछ अंश को अभी तक किंहीं कारणों से जारी नहीं किया गया है, उन विभागों को तत्काल बजट आवंटित करें।

विभाग प्रमुखों को योगी ने यह दिए निर्देश

उन्होंने सभी प्रमुख 20 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से बजट जारी किया जाता है। इसके लिए विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बजट जारी करने के लिए पैरवी करें। इसके साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखें और फोन से फालोअप करें। इसको लेकर मुख्य सचिव भी इनोसेटिव लें। सीएम ने अपने कार्यालय को निर्देश दिए कि जिन विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है, उनको चिन्हित करें और उनके विभाग के मंत्रियों को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र जारी करें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में दो टूक बोले योगी- आवंटित बजट का इस्तेमाल कर समय पूरा करें प्रोजेक्ट