Download App

Latest News

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में डोली धरती : 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, लेह इलाके में था केन्द्र अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन : 13 हजार करोड़ के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े सरगना को सिक्किम से दबोचानाथ कोरिया का नंबर-1 शत्रु सोल : एजुकेशन हाउस में चस्पा किए गए बैनर में दिखी दुश्मनीरिपोर्ट में दावा : आईसीसी ने बीसीबी को 21 तक का दिया अल्टीमेटम, जानें क्या है मामला, मौका मिल सकता है स्काटलैंड कोबीसीसीएल का शेयर मार्केट में धमाकेदार डेब्यू : आईपीओ की कीमत से लगभग दोगुने पर लिस्टिंग

जनता दर्शन : दो मासूम बेटियों लेकर भटक रही महिला का दुख सुन योगी का पसीजा दिल, पुलिस आयुक्त को दिए सख्त निर्देश

दो मासूम बेटियों लेकर भटक रही महिला का दुख सुन योगी का पसीजा दिल, पुलिस आयुक्त को दिए सख्त निर्देश
a

admin

Jan 19, 202601:50 PM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह जनता दर्शन किया। उन्होंने प्रदेश भर से आए हर फरियादी की समस्या सुनी और निराकरण के लिए अफसरों को निर्देश दिया। इस दौरान लखनऊ निवासी महिला सीमा ने मुख्यमंत्री से आर्थिक विपन्नता का जिक्र किया और पति द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत की। आग्रह किया कि उन्हें घर में रहने की जगह दिलाई जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को तत्काल उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

लखनऊ निवासी सीमा अपनी दो बच्चियों को लेकर सोमवार को जनता दर्शन में पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ससुर का निधन हो गया है। पति व ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया। दो छोटी बच्चियों को लेकर वह भटक रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें वापस ससुराल में भिजवाने तथा वहां रहने देने के लिए गुहार लगाई। महिला ने बच्चों के लालन-पालन के लिए आर्थिक सहायता की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त को मामले में तत्काल उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री का उमड़ा बालप्रेम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में अपने माता-पिता के साथ आए सभी बच्चों को चॉकलेट दी और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। इस दौरान मां सीमा के साथ दो साल की नन्ही अनन्या भी आई थी। मुख्यमंत्री ने उसे भी चॉकलेट दी और दुलार किया। चॉकलेट पाकर बच्ची खिलखिला उठी। जब मुख्यमंत्री ने उससे चॉकलेट मांगी तो उसने बड़ी मासूमियत से चॉकलेट वापस सीएम की तरफ बढ़ा दी। यह देखकर मुख्यमंत्री का बालप्रेम उमड़ पड़ा। इस दौरान नन्ही बच्ची की भाव भंगिमा और मुख्यमंत्री का संवाद देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भाव-विभोर हो गया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder